साध्वी प्राची ने फिर से खोली अपनी जुबान इस बार तो पूरी हद ही पार कर दी!
साध्वी प्राची का तो नाम सुना ही होगा आपने, वहीं जो हमेशा मुस्लिमों के लिए आग उगलती रहती हैं. बीजेपी उन्हें स्टार प्रचारक कहती है लेकिन वो जहां भी बोलती हैं नफ़रत की भाषा बोलती हैं. इस बार साध्वी प्राची ने फिर मुसलमानों के खिलाफ कुछ ऐसा बोल दिया है कि मोदी और योगी की किरकिरी होनी तय है और आने वाले चुनाव में मुसलमान इनके खिलाफ एकजुट होगा. इस बार उन्होंने उत्तर प्रदेश को निशाना बनाया है और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास किया है. साध्वी प्राची ने योगी सरकार में हो रहे हिंसक घटनाओं को ही निशाना बनाया है और उनपर तंज कसते हुए कहा है कि ‘कुछ समुदाय के लोग यूपी के बुलंदशहर में जिस तरह से हमारी बेटियों को उठवा रहे हैं, अगर वह बाज नहीं आए तो हम उनकी भी एक हजार बेटियां उठवा लेंगे।’
अब आप ही सोचिये कि बीजेपी में किस तरीके के नेता हैं और और ये सारे नेता देश को किस राह पर ले जाएंगे. वैसे इनकी सरकार अभी देश में भी है और यूपी में भी इसलिए इन्हें रोकना शायद मुमकिन नही लेकिन ये तो तय है कि ऐसे लोग देश का माहौल ख़राब करते हैं और हिन्दू मुलसमानों को आपस में लड़वाते हैं. बीजेपी ही है जिसके कारण राम मंदिर मुद्दा अभी तक जीवित है जबकि देश का मुसलमान बड़े ही शांति के साथ इस पर बात करने को राजी है और शांतिप्रिय हिन्दू भी लेकिन बीजेपी ही है जो एक दूसरे को आपस में लड़वाकर उन्हें दुश्मन बनाती है.
आपको बता दें कि साध्वी प्राची यही नही रुकी उन्होंने सपा के बड़े नेता और मुसलमानों के दिग्गज नेता आज़म खान को निशाने पर लिया और उनपर बुरा-भला कहा. साध्वी प्राची ने आज़म खान को कहा कि “आज़म खान जैसे लोगों को चौराहे पर फांसी दो.” साध्वी ने कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए कहा है कि अलगाववादी नेता हमारे पैसे पर ही पलते हैं और हमी से टक्कर लेते हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी से अपील करती हैं कि अलगाववादी नेताओं के ऊपर राज्य की और केंद्र की सरकार पैसे खर्च कर रही है, उसको तुरंत रोक दें।
