Header Ads

इमाम को थप्पड़ मारने वाले बजरंग दल के नेता को पंचकुला से किया गया गिरफ्तार






दरअसल, हिसार में मस्जिद के बाहर भारत माता की जय न बोलने पर थप्पड़ मारने वाले को पंचकूला से गिरफ्तार करके रोहतक पुलिस लेकर चली गई। लेकिन इस मामले की पंचकूला पुलिस को कानोकान खबर तक नहीं हुई। जबकि इस घटना के बाद इस मामले में शामिल आरोपी 12 जुलाई से पंचकूला के सेक्टर पांच में शरण लिए हुए था। अब सवाल ये है कि आरोपी के गिरफ्तारी से पहले रोहतक पुलिस ने पंचकूला पुलिस को इस मामले की जानकरी क्यों नहीं दी।

बजरंग दल के विभाग संयोजक कपिल वत्स की अगुवाई में कार्यकर्ता बाइक पर सवार हो कर लाहौरिया चौक के नजदीक जामा मस्जिद के सामने पहुंचे। ये सूचना पुलिस के पास भी थी लेकिन सिटी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खुला छोड़ दिया और तमाम कार्यकर्ता एकत्र हो कर पुतले के साथ लाहौरिया चौक के समीप जामा मस्जिद के सामने एकत्र हुए। यहां उन्होंने आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच मस्जिद के अंदर से यूपी. निवासी मोहम्मद हारुन कासमी ने इस तरह प्रदर्शन करने पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद हारुन कासमी की एक नहीं सुनी तथा उलटे उसी से बहस करने लगे।

इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद हारुन कासमी को जबरन भारत माता की जय बोलने को कहा। हारुन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो कार्यकर्ताओं की उसके साथ झड़प हो गई। इस बीच एक कार्यकर्ता ने हसन के मुंह पर तमाचा जड़ दिया। मामला बिगड़ा तो आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए व दोनों पक्षों को अलग थलग किया। पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। उसके बाद ये मामला तनाव पूर्व हो गया। जिसके बाद मामले की जांच और पुलिस इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई।

पंचकूला सेक्टर पांच थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा पंचकूला में हिसार में मस्जिद के बाहर भारत माता की जय न बोलने पर थप्पड़ मारने वाले आरोपी के गिरफ्तारी के संबंध उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी और न ही इस मामले में उन्हें कोई जानकारी है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.