Header Ads

सुबहान अल्लाह-तुर्की में 1 करोड़ लोगों में मनाया वर्ल्ड दुरूद डे





कल वर्ल्ड दुरूद डे  को दुनिया भर में मनाया गया। इस्लाम के लिए ऐतिहासिक दिन में से एक है तुर्की के राष्ट्रपति "Recep Tayyip Erdoğan" विश्व Darood दिन की घोषणा की थी और  इस  में शामिल होने के लिए दुनिया भर के पूरे अहले सुन्नाह के लोगों को आमंत्रित किया

तुर्की में 86000 मस्जिदों में 55 लाख लोग 10.30 (22.30 घंटे) कल रात के सभी 81 प्रांतों की सड़कों पर थे । एक लाख खात्मे कुरान और एक लाख कुरान यासीन इस्लाम में Shohda's की ARVAH के लिए । और 86000 मस्जिदों माइक्रोफोन पर Salat-O-सलाम शुरू किया गया था।

इस में 55 से 60 लाख लोग सड़कों पर मौजूद थे और इस्मे 55 लाख से जिया अहले सुन्नत वाल जमाम्त के मुस्लिमीन शामिल हुये और यहाँ भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, लंदन और कई अन्य देशों से प्रतिभागियों की इस सभा में उस समय एक साथ DAROOD-O-SALAAM सुनाया गया ।

और एक अरब मुसलमानों ने एक साथ "YAA RASOOLALLAH Sallalahu Alaihi Wasallam, Assalato Wassalamo Alaika Ya YAA RASOOLALLAH Sallalahu Alaihi Wasallam"
पढ़ा और सभी ने एक साथ अहले जन्नत वाल जमात की सलामती के लिए अल्लाह से डुआ मागी ।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.