Header Ads

यूपी में चलती ट्रेन में जबरन घुसकर मुस्लिम परिवार पर हमला, बच्चे और महिलाओं को भी नहीं बख्शा






उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के 10 सदस्यों के साथ ट्रेन में मार-पीट और लूट की वारदात होने की खबर है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक परिवार के साथ मार-पीट के दौरान हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। वारदात बुधवार (12 जुलाई) को फर्रुखाबाद इलाके में हुई।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि हमला क्यों किया गया। खबर के मुताबिक मारपीट करने वालों ने परिवार के एक दिव्यांग बच्चे से मोबाइल छीन रहे थे
वहीं कुछ लोग इस मामले में लड़की से छेड़छाड़ की बात भी कह रहे हैं। परिवार की एक महिला ने कहा कि उन लोगों को बहुत मारा गया और वे लोग उनको लूटकर सारी जूलरी भी ले गए। एक शख्स ने रोते हुए बताया कि उसके बेटे को मारा-पीटा गया था। परिवार का कहना है कि 100 नंबर काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से पुलिस भी वक्त पर नहीं आई।
पुलिस के मुताबिक परिवार के आठ सदस्य इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक तीन लोगों से पूछताछ हुई है। वहीं किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खबर के अनुसार परिवार एक शादी से वापिस लौट रहा था। हमलावर मार-पीट करने के लिए ट्रेन में जबरन दाखिल हुए थे। पीड़ित परिवार का यह दावा भी है कि उनके दिव्यांग बच्चे को भी बेरहमी से पीटा गया।
पिछले महीने हरियाणा में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। वहां जुनैद खान नाम के एक नाबालिग को पीटा गया था। वह ईद के लिए खरीददारी करके दिल्ली से अपने घर लौट रहा था। ट्रेन में उसकी कुछ लड़कों से बहस हुई जिसके बाद उन लड़कों ने चाकू से कई वार करके जुनैद को अधमरा कर दिया। जुनैद की बाद में हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। कथित रूप से जुनैद को बीफ खाने वाला भी कहा गया था।



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.