वीडियोः ‘बशीरहाट मामले में आक्रोशित भीड़ से आरोपी किशोर को दो मुसलमान पड़ोसियों ने ही बचाया’
बंगाल हिंसा को लेकर लेखक और विश्लेषक अपूर्वानंद का कहना है कि बशीरहाट के मुसलमानों ने हिंसा का जो तर्क दिया वो जायज़ नहीं। यही तर्क वे लोग भी दे रहे हैं जो मुसलमानों को जगह जगह पीट कर मार रहे हैं। हिंसा तो किसी भी तरह उचित नहीं है।