Header Ads

ये है दुनिया की सबसे महंगी और सख्त जेल





आमतौर पर जेल का नाम सुनते ही अपराधी भयभीत हो जाते है। अपराधियों के मन में डर रहता है कि जेल में न जाने कितने प्रकार की यातना दी जाएगी। आज हम आपको एक ऐसी ही जेल के बारे में बताने जा रहे है। इस जेल में जाने के नाम से ही कैदी के होश उड जाते है। एक ऐसी जेल जिसमे कैदियों के रख रखाव में सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है।

इस जेल में परिंदा भी पर नही मारता है। अमेरिका की ग्वांतानामो जेल को दुनिया की सबसे महंगी और सख्त जेल करार दी गई है। ग्वांतानामो जेल जहां सालाना 9 लाख डॉलर यानी हमारे देश के रूपये में 5 करो़ड से भी ज्यादा रूपए खर्च किए जाते हैं और पैंटागन इसके रखरखाव के लिए लगभग 150 मिलियन डॉलर यानी 9 अरब रुपए से भी ज्यादा रूपए खर्च करता है।

बताना चाहेंगे की यह जेल शुरू होते ही विवादों में घिर गई थी। यहां कैदियों के साथ क्रूरता उन्हें बेडियों में जकड के रखना, आंखों पर पट्टी बंधना और कई अमानवीय व्यवहार के कारण आलोचना भी झेलनी पडी थी। इस जेल में बात करने और घूमने पर सख्त मनाई है।

साथ ही कैदियों को उनके अपराध को देखते हुए बैरेक में रखा जाता है और उनके ऊपर विशेष निगरानी रखी जाती है ताकि किसी प्रकार की घटना न हो, जिन जेलो में इन कैदियों को रखा जाता है उसमे सिर्फ सन्नाटा होता और कैदियों के बैरेक कि टॉयलेट जाने के लिए पूरा शरीर झुकाना पडता है। इस जेल में बंद कैदियों में ज्यादातर पाकिस्तानी, सऊदी अरब और अफगानिस्तान के मोस्टवांटेड अपराधियों को रखा जाता है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.