Header Ads

बीजेपी के योगी आदित्यनाथ के काले कारनामो का गोरखपुर में हुआ पर्दाफाश-देखे वीडियो






यूपी में छठे चरण के वोट हो गये हैं। अब आखिरी चरण के वोट होने बाकि है। मोदी जी अपनी पार्टी बीजेपी को जीताने के लिए अभी भी पूरी तरह से रैलियां कर रहे है और दावा कर रहे है कि पिछले पांच चरण में उन्हें बहुमत मिल चुका है ।केवल उन्हें बोनस मिलना ही बाकी बचा है और फिर यूपी में पूर्ण बहुमत से भाजपा विजयी हो जायेगी। लेकिन उत्तर प्रदेश में मोदी से ज्यादा अगर किसी की लहर है तो वह है अखिलेश यादव।

उनके पिछले पांच साल के काम को राज्य की जनता पसंद कर रही है। अखिलेश ने दावा किया है कि, उनका पांच साल का काम किसी से कम नही है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का चुनावी नारा भी ‘काम बोलता है।’ ही है। अखिलेश एक युवा नेता है जिसके कारण यूपी की जनता के चहेते बने हुए है। हालाँकि, बहुजन समाज पार्टी की मायावती भी अखिलेश को बराबर की टक्कर दे रही है लेकिन नतीजे तो 11 मार्च को ही पता चलेगा। लेकिन एक बात तो साफ़ है कि, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने कारनामों से मशहूर हो चुकी है।

अभी हल ही में गोरखपुर में भाजपा के बुरे काम का पर्दाफाश नेशनल दसतक न्यूज़ मीडिया ने किया है।, उन्होंने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में भाजपा का हैरान कर देने वाला सच सामने लाया है।उनकी पोल खोल कर रख दी है। निचे वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि, छोटे-छोटे बच्चों को भाजपा के कार्यकर्ताओं पैसे देकर प्रचार प्रसार करवा रही है। इन बच्चों की उम्र भी नही है ये सब काम करने की ।इस पढ़ने लिखने की उमर में ,कुछ बनने की उमर में ये भाजपा के कार्यकर्ताओं से दस-दस रूपये लेकर उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ये बच्चे पर्चे थामे हुए है जो गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के लिए प्रचार कर रहे है।

नेशनल दस्तक के रिपोर्टर शम्भू सिंह जब ग्राउंड रिपोर्टिंग करने के लिए गोरखपुर पहुंचे तो उन्हें हैरान कर देने वाला नजारा दिखाई दिया ।ऐसा सच जो देखने वाले को हैरान कर दे। रिपोटर शम्भू सिंह ने इन बच्चों का इंटरव्यू लिया और उनसे पूछताछ की तो सच सबके सामने आया कि, कुछ लोगों को भाजपा का प्रचार करने के लिए सौ-सौ रूपये दिए गए थे और वे लोग इन बच्चों को दस-दस रूपये देकर इनके नन्हे-नन्हे हाथों में भाजपा की पर्चियां थमा दी गई और इनसे भाजपा के लिए प्रचार करवाया जा रहा है। जिनकी उम्र अभी पढ़ने-लिखने और स्कूल जाने की है।
ये वीडियो भाजपा के पाप का पर्दाफाश कर रहा है। भाजपा अपनी जीत के लिए ऐसे-ऐसे मुद्दे उठा रही है जैसे कि, श्मशान और कब्रिस्तान जैसे मुद्दे और गधो पर चर्चा कर रही है। लेकिन विकास के मुद्दे पर वो खामोश है। इन मासूम बच्चों से शम्भू सिंह ने इंटरव्यू लिया तो उन्होंने बताया कि, किस तरह भाजपा बच्चों का गलत इस्तेमाल कर रही है। जो सारासर निंदनीय है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.