योगी सरकार ने प्रदेश में अण्डा और गोश्त की बिक्री पर लगायी रोक, लेकिन सिर्फ़ इतने दिन के लिये….
योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अण्डा और गोश्त की बिक्री पर रोक लगा दी है. ऐसा माना जा रहा है कि यह सब सावन के महीने को लेकर किया गया है. यूपी पुलिस ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों से सावन के महीने के इस सप्ताह में मीट या अंडे की डिशेज नहीं परोसें जाने का आदेश दिया है.
गैर-शाकाहारी भोजन देने वालों को हटाया…
ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम सेन सिंह ने बताया कि हमने सड़क के किनारे गैर-शाकाहारी भोजन देने वाले विक्रेताओं को भी हटा दिया है. न्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गैर-शाकाहारी भोजन परोसने वाले रेस्तरां और ढाबों का निरीक्षण किया. पूरी तरह से नॉनवेज रेस्तरां को एक सप्ताह के लिए बंद करने के लिए कहा गया है.
ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम सेन सिंह ने बताया कि हमने सड़क के किनारे गैर-शाकाहारी भोजन देने वाले विक्रेताओं को भी हटा दिया है. न्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गैर-शाकाहारी भोजन परोसने वाले रेस्तरां और ढाबों का निरीक्षण किया. पूरी तरह से नॉनवेज रेस्तरां को एक सप्ताह के लिए बंद करने के लिए कहा गया है.
हिंदू संगठनों के दबाव के चलते लिया गया फैसला…
माना जा रहा है कि यह फैसला हिंदू संगठनों के दबाव के चलते लिया गया है. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर ने कहा कि हम जिला प्रशासन और पुलिस के इस कदम का स्वागत करते हैं, जो लोगों की भावनाओं के प्रति सम्मान दिखाते हैं.
माना जा रहा है कि यह फैसला हिंदू संगठनों के दबाव के चलते लिया गया है. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर ने कहा कि हम जिला प्रशासन और पुलिस के इस कदम का स्वागत करते हैं, जो लोगों की भावनाओं के प्रति सम्मान दिखाते हैं.
