योगी आदित्यनाथ सरकार ने हज हॉउस पर लगाया ताला,हाजियों को दिक्कत होगी इसकी कोई फ़िक्र नही।
मुस्लिम समुदाय ने दी भूख हड़ताल की धमकी..
आला हजरत हज हाउस पर ताला बंदी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने कलेक्टरेट पर धरना दिया, मुस्लिम समुदाय ने हज हाउस ना चालू करने की स्थिति में भूख हड़ताल की भी धमकी दी है.
पिछले सरकार को घरने की तैयारी है…
जहाँ एक तरह मुस्लिम समाज ने मौजूदा सरकार के खिलाफ हड़ताल की धमकी दी है तो वहीँ दूसरी ओर हजरत हज हाउस को चालू ना किये जाने के पीछे सरकार को कारण का खुलासा करने की मांग की है
