Header Ads

बरेली के शहर काजी अस्जद मियां अब भी तीन तलाक के समर्थन में!






एनबीटी, बरेली : सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर रोक लगा दी है लेकिन बरेली के शहर काजी एवं जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असजद रजा खां ने तीन तलाक को मजहबी मसला बताते हुए इसे मर्दों का अधिकार बताया है।

गुरुवार को दरगाह-ए-आला हजरत के अजहरी सभागार में हुई उलमाओं की बैठक में उन्होंने कहा कि तीन तलाक खालिस मतहबी और शरई का मसला है।

शरियत में तलाक देने का अधिकार मर्द को दिया गया है। इसलिए शरीयत इस्लामिया में दखल देने का अधिकार किसी हुकूमत को नहीं है। मुसलमान इस बात के लिए पाबंद हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में शरियत पर अमल करे।

बैठक में तय किया गया कि तलाक के मसले पर केंद्र सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए रणनीति बनानी होगी। इसके लिए शरियत कौंसिल आफ इंडिया की बैठक कर देश भर के मुफती तथा उलमा की बैठक बुलाने पर सहमति जताई गई।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.