Header Ads

आख़िर मुसलमानों से क्या चाहती है मोदी सरकार, मुसलमान ग़ुलाम नहीं बन सकता है साहिब






कहीं गाय के नाम पर कहीं मुल्ला के नाम पर कहीं बच्चा चोरी के नाम तो कहीं ट्रैन की सीट के नाम पर आखिर मुल्क के मुसलमानों में एक खौफ पैदा करने की कोशिशें लगातार जारी है! अब तक गोरक्षा के नाम पर न जाने कितने बेकसूर मुस्लिम लोगों को मौत के घाट उतारा जा चूका है!

क्या कसूर था उस 16 साल के मासूम बच्चे का जो ख़ुशी ख़ुशी ईद की शॉपिंग कर घर लोट रहा था! वेह्शी दरिंदों ने उसे चाकू से गोद डाला! क्या कसूर था अख़लाक़ का जो उनके घर में घुसकर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर डाली!

क्या कसूर था पहलु खान का जो उन्हें बिच सकड़ पर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया! वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी ने एक नहीं दो-दो बार गौरक्षकों के नाम पर दहशत फैलाने वालों को मुबय्यना (कथित) वार्निंग भी दे दी फिर भी गौरक्षक अपनी हरकते छोड़ने को तैयार नहीं हैं!




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.