आख़िर मुसलमानों से क्या चाहती है मोदी सरकार, मुसलमान ग़ुलाम नहीं बन सकता है साहिब
क्या कसूर था उस 16 साल के मासूम बच्चे का जो ख़ुशी ख़ुशी ईद की शॉपिंग कर घर लोट रहा था! वेह्शी दरिंदों ने उसे चाकू से गोद डाला! क्या कसूर था अख़लाक़ का जो उनके घर में घुसकर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर डाली!
क्या कसूर था पहलु खान का जो उन्हें बिच सकड़ पर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया! वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी ने एक नहीं दो-दो बार गौरक्षकों के नाम पर दहशत फैलाने वालों को मुबय्यना (कथित) वार्निंग भी दे दी फिर भी गौरक्षक अपनी हरकते छोड़ने को तैयार नहीं हैं!
क्या कसूर था पहलु खान का जो उन्हें बिच सकड़ पर बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया! वजीर-ए-आजम नरेन्द्र मोदी ने एक नहीं दो-दो बार गौरक्षकों के नाम पर दहशत फैलाने वालों को मुबय्यना (कथित) वार्निंग भी दे दी फिर भी गौरक्षक अपनी हरकते छोड़ने को तैयार नहीं हैं!
