Header Ads

Video: शर्मनाक- हज हॉउस को गिराने के लिये हिंडन नदी काटी, भगवाधारियों की करतूत बेनक़ाब






लगता है आप सर से पानी ऊपर हो चुका है और जल्दी ही इनका कुछ इंतजाम नहीं किया गया तो आने वाले समय में पता नहीं और क्या-क्या शरारतें देखने को मिलेंगी समझ में नहीं आता कि आखिर इनकी मानसिकता में किस तरह से जहर भरा हुआ है जो इंसान को इंसान ही नहीं समझते

आला हज़रत हॉउस गाजियबाद की खूबसूरत इमारत जबसे बनाकर तय्यार हुई है उस पर ग्रहण लगा हुआ है,अखिलेश सरकार में अगर इसका उद्धघाटन हुआ तो योगी आदित्यान्थ सरकार में इसमें ताला लग गया है।

स्थानीय लोगो का आरोप है कि हज हॉउस को गिराने के लिये भगवाधारी साज़िश रच रहे हैं उन्होंने हिंडन नदी को काटकर हज हाउस गिराने की कोशिस की है।


हमारा फेसबुक पेज अभी लाइक करें





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.