Header Ads

योगी ने फिर से बनाया यूपी मदरसों को निशाना; अब नया फरमान जारी किया...






उत्तर प्रदेश में सभी मदरसों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है! बताया जाता है कि प्रदेश में कई मदरसे बिना पंजीकरण के चल रहे हैं!

अब सभी मदरसों को ऑनलाइन किया जाएगा। योगी सरकार ने नया कदम उठाया है जिसमें एक पोर्टल लॉन्‍च किया गया है! ऐसा कहा जा रहा है जिससे मदरसा शिक्षा बोर्ड से जुड़े तमाम मदरसों में होने वाली किसी भी अनियमितता पर कण्ट्रोल किया जा सकेगा!

मदरसों को ऑनलाइन होने के बाद बड़े स्तर पर धांधली को रोकने में सहायता मिलेगी! इस पोर्टल पर शिक्षकों के स्वीकृत पद, तमाम तैनात कर्मचारी और रिक्त पदों का भी ब्योरा देखा जा सकेगा !

सरकार की माने तो पोर्टल पर मदरसों को फोटो समेत में अपलोड किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों के स्वीकृत पद, तमाम तैनात कर्मचारी और रिक्त पदों का भी ब्योरा उपलब्ध होगा! बता दें उत्तर प्रदेश में कुल 6725 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं!

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि ऐसा मदरसों में शिक्षा सुधार के लिए किया गया है! बतौर चौधरी, 15 अगस्त को राष्ट्रगान न गाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जायज़ है!





हमारा facebook पेज like जरुर करें
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.