सिर्फ मस्जिद में लगने वाले लाउडस्पीकर के खिलाफ सोनू निगम, गणेश चतुर्थी पर कहा ये
सोनू ने कहा कि अभी वह इस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं न कि उस विषय पर बात करने के लिए। सोनू निगम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह सीधे अमेरिका से इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं, जिससे उनकी पीठ में बहुत दर्द हो रहा है और उनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा है। सोनू निगम कहते हैं, ‘मेरी पीठ के निचली भाग में बहुत दर्द हो रहा है। मेरे ट्रेनर इरफ़ान से मैनें आधे घंटे स्ट्रेचिंग करवाई है, जिसके बाद मैं खड़ा हो पाया हूं और आप लोगों से मिलने आ पाया हूं।’
सोनू के जवाब से एक बात तो साफ होती है कि, उन्हें मस्जिद के ही लाउडस्पीकर से ही परेशानी होती है। अगर देखा जाये तो ऐसे विवादित बयान ऐसी ही हस्तियाँ दे रही है जो जिनकी रोजी-रोटी खुद लाउडस्पीकर से चल रही है। लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया में यह भी कहा था कि, इन लोगों को बॉलीवुड में कुछ काम नहीं मिल रहा है इसलिए ये लोग इस तरह के विवादित बयान देते हैं।
ज़हरीले बयान देने में अभिजीत भट्टाचार्य भी पीछे नहीं है। वह भी गायक है और वह भी अपनी भक्ति साबित कर ही देते हैं। अब सोनू निगम के इस बयान से ये तो साबित हो ही गया कि, इन्हें मस्जिद के लाउडस्पीकर से ही परेशानी है न कि, गणेश चतुर्थी में लगने वाले लाउडस्पीकर से, क्योंकि इन्होने मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर आपत्ति जताई थी।
