‘वन्दे मातरम’ पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अबतक का सबसे बड़ा फैसला, मुसलमानों को मिली बड़ी राहत ; पढ़कर शेयर करें।
अब इस संबन्ध में सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही अहम फ़ैसला सुना दिया है। क्या कहा सुप्रीम कोर्ट नें… सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बैच ने साफ़ कर दिया है कि ‘वंदेमातरम’ गाना अनिवार्य नहीं है। बैंच ने एक याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 51A में सिर्फ़ राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज को बढ़ावा देने की बात कही गयी है। जबकि ‘वंदेमातरम’ का इसमें कोई ज़िक्र नहीं है।
क्या है अनुच्छेद 51A… संविधान के इस अनुच्छेद में सभी भारतीय वासियों के कर्तव्यों का ज़िक्र किया गया है। ये कर्तव्य हर एक भारतीय को निभाने चाहिये। लेकिन वंदेमातरम को उन कर्तव्यों की सूची में नहीं रखा गया है। काफ़ी समय से चल रहा है बवाल… वंदेमातरम के नाम पर कुछ कट्टरपंथी लोग से माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि जो वंदेमातरम नहीं गायेगा वो देशभक्त नहीं है जबकि संविधान में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है।
