Header Ads

इमाम बुखारी ने दी योगी को चेतावनी बकरा ईद पर मुसलमानों को ना छेड़े वरना। पढ़े पूरा ब्यान






देश भर में गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों को क़त्ल किया जा रहा है! और जो लोग बैंस या अन्य जानवरों को लेकर जा रहे है! गोरक्षक उनके साथ भी मारपीट कर रहे है!

ऐसी ही घटनाओं को देखते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने योगी व मोदी को बड़ी चेतावनी दी है, इमाम बुखारी ने बकरीद के मौके पर मुसलमानों की सुरक्षा की मांग को लेकर ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और कहा मुसलमानों की सुरक्षा में कोई चूक नही होनी चाहिए वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

जिसमे उन्होंने कहा है कि बकरीद के मौके पर भैंसों और बकरियों को ढोने वाले लोगों पर कोई जुल्म ना हो और अगर ऐसा हुआ तो देश का माहौल बिगड़ सकता है !
उन्होंने आगे लिखा है जानवरों की कुर्बानी देना मुस्लिम धर्म की परंपरा रही है और इसमें किसी तरह का बाधा नहीं आनी चाहिए…।

और मुसलमानों से अपील की कि बेखोफ होकर क़ुरबानी करे। किसी से डरने की जरूरत नहीं




MuslimAawaz Facebook Page Like Karen

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.