अभी- अभी ; ईद उल अज़हा पर योगी आदित्यनाथ ने क़ुर्बानी को लेकर दिया अब तक का सबसे बड़ा आदेश..
सुरक्षा एजेंसिया रखेंगी नज़र..
डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऊंट की खरीद और ब्रिकी पर पैनी नजर बनाए रखेंगी.डीएम कौशल राज ने कहा कि ईद-उल-ज़ुहा पर ऊंटों की कुर्बानी दी जाए ऐसा लऊनऊ का इतिहास नहीं रहा है.और ना ही जिला प्रशासन के रिकॉर्ड में ऊंट की कुर्बानी का रिकॉर्ड मौजूद है.
न बेच पाए कोई भी व्यपारी ऊँट..
जिला प्रशासन ने लखनऊ पुलिस को आदेश दिए हैं कि ऊंट के व्यापारी यहां एक भी जानवर ना बेच पाए .उन्होंने कहा है कि हम राज्य में ऊँट कि खरीद फरोख्त को रोकने के लिए पैनी नज़ारा रखे हुए है.
