Header Ads

कोर्ट के आदेश के बाद भी जारी है एक बार में तीन तलाक़ का सिलसिला, सामने आए 5 बड़े मामले...






सुप्रीम कोर्ट ने एक बार में तीन तलाक बोलकर शादी तोड़ने वाले फैसले से भले ही इंकार कर दिया हो लेकिन अभी भी ऐसे मामले देखने को मिल रहे है! मध्य प्रदेश के भोपाल में झटके में तीन तलाक बोलने से जुड़ा  Tralqअजीबो-गरीब मामला सामने आया है!

1. जब पति ने पत्नी से चाय के लिए बोला तो पत्नी ने कहा घर में दूध नहीं है! दूध के लिए पैसे देदो तो पति ने कहा मायके से दूध के पैसे लेकर आ, इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया जब ये मामला कोर्ट में गया तो पति ने बोला मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी नहीं थी. काजी का कहना है कि यदि पति अपनी पत्नी को घर में नहीं रखेगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा!

2. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तीन तलाक का चौकाने वाला मामला सामने आया है!जहा पति ने पत्नी पर 25 रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर उसे तलाक तलाक तलाक बोल दिया न्यूज18 के मुताबिक, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में पीड़ित पत्नी ने थाने में तहरीर दी है! पुलिस का कहना है कि अभी हमें मामले की जानकारी नहीं है! शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी!

3.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में भी तीन तलाक का पहला मामला सामने आया जहा पति ने 17 अगस्त को उसे तीन बार तलाक कहकर शादी तोड़ दी! इंडियन एक्सप्रेस से एसएसपी लव कुमार ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली है लेकिन यह तलाक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले दिया गया है!’ पुलिस कानूनविदों से राय ले रही है कि इस मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है!

4.उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी को तलाक, तलाक, तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया! शिकायत में आरोप लगाया गया है कि महिला के पति ने दहेज के लिए उसकी पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया! मारपीट के कारण उसका गर्भपात हो गया! शख्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है!

5.तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पिछले साल तीन तलाक से पीड़ित एक महिला ने कानपुर जिले में अपने शौहर तथा ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है! सोफिया के मुताबिक जब उसने ससुराल के लोगों की मांग मानने से इनकार कर दिया तो उसके शौहर शारिक ने उसे 13 अगस्त, 2016 को तलाक दे दिया था. उसने पुलिस की शरण ली लेकिन उस वक्त उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया!




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.