Header Ads

गाजियाबाद हज हाउस खुलवाने के लिए अनशन कर रहे लोगों पर योगी सरकार ने चलवाया डंडा, 17 लोग पुलिस हिरासत में......






पिछले काफी समय से बंद हज हाउस को खुलवाने के लिए शांतिपूर्वक अनशन कर रहे लोगों पर योगी सरकार ने डंडा चलवा दिया. दरअसल सोमवार को बाहर अचानक प्रदर्शनकारियों की तादाद बढ़ गई और तकरीबन 100 से 150 लोग यहां आकर हज हाउस का दरवाजा तोड़कर अन्दर जाने की कोशिश करने लगे थे. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 17 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान बड़ी पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे. गुस्साई ने भीड़ ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गाड़ी तोड़ दी.

भीड़ ने ताला तोड़ने का किया था प्रयास
सहायक पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने पीटीआई को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हज हाउस के बाहर नमाज की पेशकश की और बाद में वहां बैठ गए. उन्होंने कहा कि भीड़ ने परिसर के गेट पर लगा ताला तोड़ने का भी प्रयास किया. इस मामले में उन्होंने तीन कांग्रेस पदाधिकारियों नसीम खान, पूजा चड्ढा और समीर खान को हिरासत में लिया. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सूरत ए हाल काबू में है.


पुलिस को मजबूरन लाठी का सहारा लेना पड़ा
हज हाउस के बाहर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात हैं. मौके पर मौजूद पुलिस का कहना है कि अनशन करने की मनाही नहीं है. मगर जब प्रदर्शनकारियों को रोका गया, उसके बाद उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया, जिसके जवाब में उन्हें लाठी का सहारा लेना पड़ा. पुलिस का कहना है कि 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य प्रदर्शनकारियों की तलाश जारी है.





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.