Header Ads

जो काम अबतक 15 अगस्त के दिन यूपी के मदरसों में नही हुआ वो अब योगी सरकार में होगा






लखनऊ से एक ऐसा समाचार आ रहा है जिसको सुनके कुछ लोगों को खुशी होगी तो कुछ लोगों को क्रोध भी आएगा लेकिन यह काम सच में अजीब लगता है।यह खबर योगी सरकार की है जहां योगी सरकार द्वारा 15 अगस्त को लेकर लिया गया एक फैसला विवाद का कारण बन सकता है. ख़बरों की माने तो 15 अगस्त को यूपी के मदरसों में होने वाले तमाम कार्यक्रमों की विडियोग्राफी की जाएगी.

ऐसा पहली बार हुआ है जब इस तरह के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं.हालाँकि सरकार की ओर से जो निर्देश जारी हुआ है उसके अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मदरसे के कार्यक्रम को भविष्य में प्रोत्साहित किया जा सके और आगे वर्षों में इसके आयोजन को बढ़ावा दिया जाए।

अब बहुत से मुस्लिम संगठन इसका विरोध करने में लग गए हैं लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि मदरसों में से बहुत से ऐसे हथियार पूर्व में बरामद हुए हैं जो चिंता का सबब थें और शक की सुई सदैव मदरसों पर ही चली जाती है।

विपक्ष अब जल्द ही इस खबर का फायदा उठा सकता है और अगर आपको सड़कों पर अखिलेश यादव और राहुक गाँधी बैठे मिल गए तो आश्चर्य मत कीजियेगा,क्योंकि अब मिटते विपक्ष को बचाने के लिए भी एक तिनके का सहारा चाहिए।अब आगे -आगे देखिए कि क्या होता है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.