Header Ads

हज हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 17 लोग गिरफ्तार






गाज़ियाबाद में हिंदन नदी के किनारे बने हज हॉउस के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस बीच हुई हिंसक झडप में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। दरअसल इस हज हाउस को लेकर एनजीटी में एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि ये हिंडन नदी के फ्लड प्लेन में बना है और इसे तोड़ा जाए। एनजीटी के आदेश पर हज हाउस को बंद रखा गया है, लेकिन इसे खोलने को लेकर अक्सर वहां हंगामा होता रहता है।

कई दिनों से शांतिपूर्ण अनशन कर रहे लोगों की तादाद अचानक बढ़ गई, बड़े पार्टी के नेता भी मौके पर पहुंच गये, भीड़ ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गाड़ी तोड़ दी, पुलिस बल पर भी पथराव शुरू कर दिया। 100-150 लोगों की भीड़ ने हज हॉउस का दरवाज़ा तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की।

जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी और भीड़ को तितर-बितर कर दिया, अब वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अब वहां अनशन करने की भी अनुमति नहीं है। एसपी सिटी के अनुसार लोग अफवाह फैला रहे हैं। पुलिस का कहना है कि 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य प्रदर्शनकारियों की तलाश जारी है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.