Header Ads

ओवैसी ने तीन तलाक पर कहा- क्यों नहीं पहले PM मोदी अख़लाक की बेटी,पहलूू की माँ को इंसाफ दिलाते हैं






आज तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को इस मामले में स्वयं को सारा श्रेय देने और हीरो बनने को एक झूट बताया|

साथ ही मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा को मुस्लिम महिलाओं को गौरक्षकों द्वारा विधवा होने से रोकने को कहा|

एक रिपोर्टर के ये पूछे जाने पर कि भाजपा का इस मामले में इतना ज़्यादा रुचि लेना क्या महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है या इसका कारण राजनैतिक है?
ओवैसी ने कहा कि, अगर भाजपा मुस्लिम महिलाओं का इतना सशक्तिकरण करना चाहती है तो क्यों नहीं संसद में उन्हें आरक्षण दे देती है|

साथ ही ओवैसी ने कहा कि अगर भाजपा को मुस्लिम महिलाओं को इन्साफ दिलाने की चिंता है तो वो अपने उन गौरक्षकों को क्यों नहीं रोकती है जिनके कारण कितनी मुस्लिम महिलाऐं विधवा हो गई और कितनी मुस्लिम माताओं के बच्चों की जान चली गई|

आपकों बता दे कि, जबसे भाजपा सत्ता में आई है गौरक्षा के नाम होने वाली हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और आकड़ों के मुताबिक इसके नाम पर ज़्यादातर हमले मुस्लिम समुदाए के लोगों पर हुए हैं|

दादरी में अख़लाक़ की मौत और राजस्थान के अलवर में पीट-पीटकर पहलु खान की हत्या इसका उधारण है




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.