पूर्व सांसद शफीकुररहमान बर्क़ की योगी सरकार को खुली चेतावनी; कहा- फ़ौरन मस्जिदों के निर्माण पर लगी रोक
डॉ. शफीक उर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कल्कि धाम को लेकर उच्च न्यायालय के जिलाधिकारी को निर्णेय लेने के आदेश के बाद मामला गरमाया हुआ है! बर्क के विरोध करने पर मंदिर निर्माण को प्रशासन ने रूकवाया था!
शफीक उर्रहमान बर्क ने मंदिर के निमार्ण को गैर कानूनी बताया और इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर योगी सरकार मस्जिदों के निर्माण की इजाजत दे फिर मंदिर निर्माण पर वो विरोध वापस ले सकते है! पूर्व सांसद ने आगे कहा कि मस्जिदों में मरम्मत के काम को भी प्रशासन रोक रहा है वही मंदिरों के निर्माण पर प्रशासन दोहरा रवैय्या अपना रहा है!
