Header Ads

पूर्व सांसद शफीकुररहमान बर्क़ की योगी सरकार को खुली चेतावनी; कहा- फ़ौरन मस्जिदों के निर्माण पर लगी रोक






पूर्व एमपी डॉ. शफीक उर्रहमान बर्क ने नई परम्परा का विरोध करते हुए कहा है कि कल्कि धाम की परमिशन देने से पहले योगी सरकार को मस्जिदों के रूके हुए कार्यों को शुरु करने की इजाज़त देनी चाहिए! इसके साथ ही बर्क ने भेदभाव बर्दाश्त न करने की भी चेतावनी दी है!

डॉ. शफीक उर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कल्कि धाम को लेकर उच्च न्यायालय के जिलाधिकारी को निर्णेय लेने के आदेश के बाद मामला गरमाया हुआ है! बर्क के विरोध करने पर मंदिर निर्माण को प्रशासन ने रूकवाया था!

शफीक उर्रहमान बर्क ने मंदिर के निमार्ण को गैर कानूनी बताया और इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर योगी सरकार मस्जिदों के निर्माण की इजाजत दे फिर मंदिर निर्माण पर वो विरोध वापस ले सकते है! पूर्व सांसद ने आगे कहा कि मस्जिदों में मरम्मत के काम को भी प्रशासन रोक रहा है वही मंदिरों के निर्माण पर प्रशासन दोहरा रवैय्या अपना रहा है!




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.