Header Ads

सिर्फ तीन तलाक ही क्यों? शरिया कानून भी खत्म किया जाना चाहिए: तसलीमा नसरीन






नई दिल्ली: बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने एक ट्वीट बयान दे दिया है जिससे हंगामा खड़ा हो गया है, तस्लीमा ने तीन तलाक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह निश्चित रूप से महिलाओं की आजादी नहीं है और इससे आगे जाकर ‘1400 साल पुराने कुरान के नियमों को खत्म करने की जरूरत है।’ अब मुस्लिम महिलाओं को आज़ादी मिल जाएगी और इसके साथ ही शरिया क़ानून को ख़त्म कर देना चाहिए. तस्लीमा नसरीन के इस विवादित बयान पर हंगामा हो गया है और मुस्लिम संगठनों ने इसकी कढ़ी निंदा की है.

तसलीमा ने ट्वीट किया, “तीन तलाक को खत्म करना निश्चित तौर महिलाओं की आजादी नहीं है। महिलाओं को शिक्षित करने की जरूरत है और उन्हें आत्मनिर्भर होना चाहिए।” तसलीमा ने कहा, “1400 साल पुराने कुरान के कानून खत्म होने चाहिए। हमें बराबरी पर आधारित आधुनिक कानून की जरूरत है।”

एक साथ किए गए कई ट्वीट में तसलीमा ने कहा, “सिर्फ तीन तलाक ही क्यों? पूरा इस्लाम का कानून या शरिया कानून खत्म किया जाना चाहिए। सभी धार्मिक कानूनों को मानवता के लिए खत्म किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “धर्मो के साथ सभी धार्मिक नियम व परंपराएं महिला विरोधी हैं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.