Header Ads

तीन तलाक पर आये फैसले पर खुद को नही संभाल पाए VHP नेता प्रवीण तोगड़िया और कर बैठे ये मांग !






सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया. हालाँकि इस फैसले में भी सुप्रीम कोर्ट खुद दो धड़े में नजर आया. जहाँ 5 जजों की बेंच में 3 जज इसे संवैधानिक मान रहे थे वहीं 2 जज इसे नही ख़त्म करने के मत में थे. आपको बता दें कि इस फैसले को मुस्लिम महिलाओं की आज़ादी के रूप में देखा जा रहा है. उधर उलेमाओं और मौलानाओं का भी कहना है कि एक साथ तीन तलाक पर रोक हम चाहते हैं, इससे कई लोगों की जिंदगी ही खराब हो चुकी है

लेकिन अगर कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार कोई कानून बनाती है तो उसे शरिया कानून का सम्मान करते हुए उसके नियमों के हिसाब से ही कानून बनाने होंगे. इधर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपनी जुबान खोलने जो कहा बेहद हंगामा पैसा करने वाला है.

बता दें कि VHP के नेता और अपनी कट्टर हिन्दू छवि के लिए जाने जाने वाले प्रवीण तोगड़िया तीन तलाक पर आये फैसले से बहुत खुश हैं लेकिन उसके साथ ही वो एक और कानून चाहते हैं, जिसे शायद भारतीय मुस्लिम पसंद न करे. आपको बता दें कि प्रवीण तोगड़िया की मांग है कि समान नागरिक संहिता भी लागू करनी चाहिए.

तीन तलाक पर कानून बनने के साथ-साथ प्रवीण तोगड़िया चाहते हैं कि सामान नागरिक संहिता लागू कर देना चाहिए जिससे देश में समानता आये. इसके पीछे उनका तर्क है कि सरकार को तीन तलाक पर कानून बनाने के साथ दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर रोक लगाने संबंधी कानून भी लाना चाहिए.

प्रवीण तोगड़िया ने ये बयान ‘तीन तलाक’ पर आये उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रया व्यक्त करते वक्त दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘देश मजलूम ‘मुस्लिम महिलाओं और देश के टैक्स देने वाले नागरिकों को न्याय प्रदान करने के लिए सरकार को तीन तलाक के खिलाफ कानून पारित करना चाहिए लेकिन साथ ही जनसंख्या बढ़ने की गति पर भी रोक लगाना चाहिए और 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर रोक संबंधी कानून लाना चाहिए और समान नागरिक संहिता लागू की जानी चाहिए.’


हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.