Header Ads

योगी ला रहे है नया कानून,मुस्लिमो को आशंका ऐसे कानून से निर्दोषों को जेल में रहना पड़ेगा






लखनऊ-यूपी में लॉ एंड आर्डर्स कि समस्या बनी हुई है,योगी सरकार के आने के बाद क्राइम का ग्राफ तेज़ी से ऊपर जा रहा है,अब लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने के नाम पर योगी सरकार नया कानून लाने जा रही है, योगी सरकार अब यूपी UPCOCA नाम का नया कानून लाने जा रही है.

UPCOCA से मतलब है Uttar Pradesh Control Of Organised Crime
उत्तर प्रदेश गृह मंत्रालय इस कानून का मसौदा भी तैयार कर चुका है, जिसे जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. जहां से पास होने के बाद यह विधानसभा में ये बिल पेश होगा, विधानसभा से पास होने के बाद यह कानून राष्ट्रपति के पास जाएगा और वहां से मंजूरी मिलने के बाद कानून की शक्ल ले लेगा.

मायावती के कार्यकाल में भी हो चुकी है लागु करने की कोशिश

बता दें कि यूपी में UPCOCA लागू करने की यह पहली कोशिश नहीं है.इससे पहले भी मायावती सरकार में इसे लागू करने की बात चली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह कानून ठंडे बस्ते में चला गया था. अब योगी सरकार इस कानून में कुछ बदलाव करने के बाद इसे जल्द ही लागू करने की योजना बना रही है.

जमानत नही मिलेगी
इस कानून के बाद अपराधियों को जमानत नही मिलने का प्रावधान होगा जिसके वज़ह से मानवाधिकार संघठन इसकी खिलाफत कर सकते है,रिहाई मंच पहले ही इस कानून की आशंका व्यक्त कर चुका है,रिहाई मंच के अनुसार इस कानून से मुस्लिमो का उत्पीडन होगा.

वही अधिवक्ता सलाहुद्दीन खान के अनुसार,चाहे पोटा हो या फिर महाराष्ट्र में लागू मकोका अधिकतर मामलो में मुस्लिमो का ही ऐसे कानून से उत्पीडन हुआ है,सालो साल कई निर्दोष को ऐसे कानूनों के वज़ह से जेल में रहना पड़ता है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.