Header Ads

सरकार ने मदरसों के लिए जारी किया एक और आदेश,मदरसों में लगेगा जीपीएस सिस्टम:धर्मगुरुओं ने कहा






प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही मदरसों पर कड़े तरीके से निगरानी के नए नए रस्ते तलाश किये जा रहे है. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने एक और आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार मदरसों की निगरानी के लिए जीपीएस लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि मदरसों में टीचर और छात्रों के बारे में सही जानकारी हासिल करने के लिए ऐसा आदेश दिया गया है वही इस मुसलमानो ने इस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

सरकार का दखल देना नहीं है उचित..
ऐशबाग ईदगाह के इमाम और खालिद रशीद फरंगी महली ने एक अखबार को बताया , “सरकार का काम शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट पैदा करने का नहीं होता है, बल्कि शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए काम करना होता है.मदरसा अपनी मानिटरिंग करने में सक्षम में है. उन्होंने कहा मदरसे के काम में सरकार का हस्तक्षेप करना सही नहीं है.”

कल्वे जव्वाद ने भी किया सरकार के फैसले का विरोध
उधर शिया धर्म गुरू कल्वे जव्वाद ने कहा, “सभी मदरसों में जीपीएस लगाना सही नहीं है.सरकार को अगर किसी मदरसे में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती है, वहां जीपीएस जरुर लगाये.इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होगी. लेकिन जो मदरसे अच्छा काम कर रहेहैं वहां जीपीएस लगाना ठीक नहीं है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.