Header Ads

बक़रीद के चलते आज़मगढ़ के लोगों ने की योगी से ये ख़ास मांग; क्या योगी मानेंगे इनकी गुज़ारिश






आजमगढ़:कुर्बानी का त्योहार बकरीद को लेकर तैयारियां जोरों पर है! बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर नगर के पहाड़पुर स्थित बड़ा वधशाला में कुर्बानी किये जाने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर त्यौहार पर तीन दिनों के लिए वैकल्पिक रूप से वधशाला को खोले जाने की मांग की है!

पुरानी परम्परा चली आ रही है
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि पहाड़पुर स्थित बड़ा वधशाला पर वर्षो से भैस-भैसों की कुर्बानी की परम्परा चली आ रही है! कुर्बानी के दिन अपशिष्ट की साफ-सफाई का कार्य नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा किया जाता रहा हैं ऐसे में मुस्लिम समाज के आस्था के मद्देनजर वधशाला में कुर्बानी की इजाजत दिया जाये अन्यथा मुस्लिम समाज घर के बाहर या सड़कों पर ही कुर्बानी देकर अपने धर्म की परम्परा को बनाये रखने का काम करेगा!

ऐसे में कुर्बानी के त्यौहार को देखते हुए कम से कम तीन दिन के लिए पहाड़पुर स्थित बड़े वधशाला को खोलवाया जाये नहीं तो व्यवस्था बेपटरी हो सकती है! इसके साथ ही ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी! बता दें कि शासन द्वारा वधशाला पर रोक लगा दी गयी है जिसके बाद से पहाड़पुर स्थित वधशाला को प्रशासन ने बंद करवा दिया था! ऐसे में अगर उक्त प्रकरण को प्रशासन गंभीरता नहीं दिखाया तो आगामी समय में मुस्लिम समाज को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा!

योगी सरकार ने लगाया था बूचड़खाना पर बैन

यूपी चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाए जाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया था! सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अवैध बूचड़खानों पर बैन लगाए का आदेश दिया था! इसके तहत प्रदेश में चलने वाले कई अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया! हालांकि इसको लेकर योगी सरकार को कड़ा विरोध भी झेलना पड़ा! इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी योगी सरकार को इस मामले पर फटकार लगाई थी!




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.