Header Ads

दो मिनट में टूट जाता है धर्म स्थल, हमें ही मिलती है सजा...






लेखक अब्बास पठान ने अपने एक लेख में अपना दर्द बयान करते हुए देश में मुसलमनो के खिलाफ हो रही साजिश पर निशाना साधते हुए अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने कहा है कि आज मुसलमानों को सब लोग आतंकवादी समझने लगी है.पुलिस भी निहत्य मुसलमानों पकड़ कर उनका शोषण करती है.

कोर्ट से होती है उम्मीद…
अब्बास ने आगे लिखा है कि जब हर तरफ लोग मुसलमानों को आतकंवादी समझकर उनसे घरना करते हैं तो उनको भुत बुरा लगता है.जहाँ एक तरफ मुसलमानों को आतंकवादी समझ रहे होते हैं ऐसे मैं मुसलमनो के पास केवल एक कोर्ट ही होता है जिससे उनको साड़ी उम्मीद लगी होती है.

2 मिनट में टूट जाता है धर्म स्थल….
उन्होंने कोर्ट में शिकायत करते हुए कहा है कि लोगों की भीड़ पुलिस सेना और नेताओं की मौजूदगी में हमारा धर्म स्थल तोड़ दिया जाता है.उस पर पोइशाब किया जाता है, हमारा क़त्ल कियता जाता है,फिर भी हम पकडे जाते हैं, और हमें ही सज़ा होती है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.