Header Ads

रोहिंगया मुसलमानों को ले कर क़ज़ाक़िस्तान में इस्लामिक देशों की बैठक






इस्लामी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में म्यांमार में जारी हिंसा को समाप्त कराने की मांग की गई।

इस्लामी सहयोग संगठन की शिखर बैठक के घोषणापत्र में म्यांमार हिंसा को समाप्त करने पर बल दिया गया।
क़ज़ाक़िस्तान के आस्ताना नगर में ओआईसी की शिखर बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध किये जा रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा के साथ ही इन अत्याचारों को तत्काल रुकवाने की मांग की गई।

आस्ताना बैठक के घोषणापत्र में रोहिंग्या मुसलमानों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए ओआईसी के सदस्य देशों में परस्पर सहयोग करने पर बल दिया गया।

ज्ञात रहे कि म्यांमार में सुनियोजित ढंग से रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध इस देश की सेना और अतिवादी बौद्धों के अत्याचारों पर विश्व के बहुत से देशों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.