इस्लामिक देशो की बैठक में एर्दोगान ने मुस्लिम हुक्मरानों को जमकर ……… देखिये विडियो !
साथ ही इन अत्याचारों को तत्काल रुकवाने की भी मांग की गयी है आसथाना बैठक में घोषणा पत्र में रोहिंग्या मुसलमानों को सहायता पहुंचाने के लिए ओआईसी सदस्य देशो पर परम्परागत सह्यूग करने पर बल दिया गया है आपको बता दे की म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध इस देश की सेना और बुद्ध मत के मानने वालो के अत्याचारों पर विश्व के कई देशो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है !
इस बैठक में भाग ले रहे तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा की रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध जारी हिंसा को तुरंत रुकवाया जाये रजब तैय्यब एरदोगान का कहना है की हम अपने रोहिंग्या मुसलमान भाईयों की हर तरह से सहायता करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा की ये हिंसा तत्काल रुकनी चाहिए ! और साथ ही साथ एर्दोगान ने इस बैठक में मुस्लिमो के लिए खामोश बैठे मुस्लिम देशो को भी फटकारा ….. आगे देखिये विडियो !
