Header Ads

इस्लामिक देशो की बैठक में एर्दोगान ने मुस्लिम हुक्मरानों को जमकर ……… देखिये विडियो !






इस्लामी देशो के राष्ट्रीय अध्यछो की बैठक में म्यांमार में जारी हिंसा को समाप्त करने मांग की है इस्लामिक सयुक्त संघटन की शिखर बैठक में घोषणा-पत्र में हिंसा समाप्त करने को जोर दिया गया है! कजाकिस्तान में अस्थाना नगर में ओआईसी की शिखर बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों की स्तिथि की गहन समीक्षा की गई इस बैठक में रोहिंग्या मुसलमानों पर किये जा रहे अत्याचारों की कड़ी शब्दों में निन्दा की गयी !

साथ ही इन अत्याचारों को तत्काल रुकवाने की भी मांग की गयी है आसथाना बैठक में घोषणा पत्र में रोहिंग्या मुसलमानों को सहायता पहुंचाने के लिए ओआईसी सदस्य देशो पर परम्परागत सह्यूग करने पर बल दिया गया है आपको बता दे की म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध इस देश की सेना और बुद्ध मत के मानने वालो के अत्याचारों पर विश्व के कई देशो ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है !

इस बैठक में भाग ले रहे तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा की रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध जारी हिंसा को तुरंत रुकवाया जाये रजब तैय्यब एरदोगान का कहना है की हम अपने रोहिंग्या मुसलमान भाईयों की हर तरह से सहायता करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा की ये हिंसा तत्काल रुकनी चाहिए ! और साथ ही साथ एर्दोगान ने इस बैठक में मुस्लिमो के लिए खामोश बैठे मुस्लिम देशो को भी फटकारा ….. आगे देखिये विडियो !





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.