जानिए बकरों के सुल्तान के बारे में, सिर्फ नाम से ही नहीं आदतों से भी है सुलतान…
बड़ी नाज़िन से पाला गया है सुल्तान…
सुलतान को पालने वालेर मोहम्मद सलमान कुरैशी ने बताया कि हर रोज़ तक़रीबन सुबह और शाम पांच किलो दूध पीता है.सके अलावा उसे रोजाना आधा किलो बादाम खिलाए जाते हैं.वह रोजाना पांच किलो दाना और 10 किलो पत्ते भी खा जाता है. इतना ही नहीं सुलतान किसी सुलतान की ही तरह बिस्तर पर लेटता है.
सोनू मोनू की जोड़ी भी काम नहीं हैं…
जहाँ एक तरफ सुलतान बाजार कि रौनक बना हुआ है वहीँ अमरोहा से आये सोनू मोनू भी बाजार की सुर्खियां बने हुए हैं. सोनू मोनू के मालिक अपने बकरे की 10 लाख कीमत मांग रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि इस बार बाजार में बकरे तो बहुत हैं, लेकिन खरीददार गायब है.
