Header Ads

जानिए बकरों के सुल्तान के बारे में, सिर्फ नाम से ही नहीं आदतों से भी है सुलतान…






ईद-उल-अजहा के मुकद्दस मौके पर कुर्बानी देने का रिवाज है. जिसकी वजह से दिल्ली के बकरा बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है. लेकिन आज कल करा बाजार में सीलमपुर का ‘सुल्तान’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल सुल्तान एक बकरा है जो आम अक्रोन से अलग है. इसका वजन 300 किलो है, जबकि इसकी कीमत 11 लाख है.

बड़ी नाज़िन से पाला गया है सुल्तान…
सुलतान को पालने वालेर मोहम्मद सलमान कुरैशी ने बताया कि हर रोज़ तक़रीबन सुबह और शाम पांच किलो दूध पीता है.सके अलावा उसे रोजाना आधा किलो बादाम खिलाए जाते हैं.वह रोजाना पांच किलो दाना और 10 किलो पत्ते भी खा जाता है. इतना ही नहीं सुलतान किसी सुलतान की ही तरह बिस्तर पर लेटता है.

सोनू मोनू की जोड़ी भी काम नहीं हैं…

जहाँ एक तरफ सुलतान बाजार कि रौनक बना हुआ है वहीँ अमरोहा से आये सोनू मोनू भी बाजार की सुर्खियां बने हुए हैं. सोनू मोनू के मालिक अपने बकरे की 10 लाख कीमत मांग रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि इस बार बाजार में बकरे तो बहुत हैं, लेकिन खरीददार गायब है.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.