तुर्की किया रोहिंगिया मुसलमानों की हिमायत का ऐलान, बांग्लादेश को मिलेगा पूरा ख़र्चा
वही दुरी तरफ रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा पर तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने आज बंगलादेश सरकार से अनुरोध किया के वो रोहिंगया मुसलमानों के लिये अपने सरहद खोल दें उनका सारा ख़रच हम उठाएंगें! इससे पहले भी तुर्की ने कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति रेसिप तय्यिप एर्दोगान ने एक विशेष प्रसारण के जरिए म्यांमार के रवैये की
निंदा की थी एर्दोगान सरकारी प्रसारक टीआरटी हैबेर न्यूज़ चैनल पर बोलते हुए राखिने राज्य में हिंसा और अशांति के लिए म्यांमार पर “अंधे और बहरे” होने का आरोप लगाया! आपको बता दें म्यांमार सुरक्षा बलों ने हजारों रोहिंग्या मुस्लिम ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए मोर्टारों और मशीनगनों के साथ असंतुलित ताकतों का इस्तेमाल किया. इस दौरान उनके घरों को नष्ट कर दिया!
