Header Ads

देश में रोहिंगया मुसलमानों पर अभी तक एक भी FIR नही, और केंद्र उन्हें आतंकी कह रही है- स्वामी अग्निवेश






जमीयत उलमाए हिन्द के बैनर तले पैगाम-ए-अमन व इंसानियत कान्फ्रेंस के दौरान स्वामी अग्निवेश ने रोहिंग्या मुस्लिमो के मुद्दे पर ब्यान दिया है,उन्होंने गृह मंत्री ​राजनाथ सिंह ​​के ब्यान पर कहा कि गृहमंत्री हिन्दू और मुस्लिम में भेद कर रहे है.

उन्होंने गृह मंत्री के ब्यान की निंदा की और कहा कि जो मुस्लिम रोहिंग्या उन्हें वापस मौत के मुहं में धकेल दीजिये और हिन्दू को आने दीजिये क्युकि वो शर्णनार्थी ​हैं ये एक तरह से साम्प्रदायिक राजनीति का हिस्सा है इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए.

स्वामी अग्निवेश का दावा है कि पूरा मुल्क चाहता है कि रोहिंग्या मुस्लिमो की मदद होनी चाहिए,चालीस हजार रोहिंग्या मुस्लिमो को भारत में ज़गह मिलनी ही चाहिए,कश्मीर में रोहिंग्या लम्बे समय से रह रहे है आज तक एक भी एफआईआर नही हुई और भारत सरकार इन्हें आतंकवादी साबित करने में लगी है.

स्वामी अग्निवेश ने कहा कि आतंकवादी चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम उसके खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए लेकिन सालो तक बेगुनाह लोगो को बिना सबूत के जेल में भी रहना पड़ा है जोकि दुखदायी है.
स्वामी अग्निवेश ने कहा जिन लोगों को आंतकवाद के नाम पर जेल में रखा और वे बेगुनाह निकले उनको एक एक करोड़ रुपया ​देने का मुवाअजा मिलना चाहिए.

स्वामी ने किसानो की आत्महत्या को आत्महत्या मानने से इंकार करते हुए कहा कि ये सरकार द्वारा किया गया मर्डर है और ये भी आतंकवाद है. उन्होंने मुस्लिमो से जानवरों की क़ुरबानी रोकने को भी कहा है उनका कहना है कि जैसे हिन्दू समाज ने पशु बलि की ज़गह नारियल फोड़ना शुरू कर दिया वैसे ही मुस्लिम भी कोई इसका हल निकाले.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.