Header Ads

सड़क पर नमाज़ पढ़ने से रोकने पर, ओवैसी ने लागई योगी को फटकार…






उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि अगर जन्माष्टमी थानों में नही होगी तो बकरा ईद की नमाज़ भी सड़क पर नही होगी.इसी बात का जवाब देते हुए असददूदीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब दिया है.। उन्होंने कहा कि ये मुल्क हमारा है.हमें नमाज़ पढ़ने से कोई नही रोक सकता.

सड़को पर मनाये जाते हैं कई त्यौहार…

ओवैसी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है योगी जी हकीकत से अनजान हैं इसीलिए वो थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़क पर नमाज पढ़े जाने के मामलों में उलझे हुए हैं.उन्होंने सीएम को याद दिलाते हुए कहा कि कि सड़कों पर कई त्यौहार मनाए जाते हैं तो सि‌र्फ मुस्लि‌मों की नमाज पर नि‌शाना क्यों?

इस तरह की बातों से नहीं बनेगा नया भारत…
असदुद्दीन ओवैसी ने आएगी कहा कि भारत के लोग आज भी अपने यहां दावत और मांगलिक भोज भी सड़कों पर करते हैं.थानों की जन्माष्टमी और सड़कों पर ईद की नमाज की बातें करने से नया भारत नहीं बनेगा.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.