सड़क पर नमाज़ पढ़ने से रोकने पर, ओवैसी ने लागई योगी को फटकार…
सड़को पर मनाये जाते हैं कई त्यौहार…
ओवैसी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है योगी जी हकीकत से अनजान हैं इसीलिए वो थानों में जन्माष्टमी मनाने और सड़क पर नमाज पढ़े जाने के मामलों में उलझे हुए हैं.उन्होंने सीएम को याद दिलाते हुए कहा कि कि सड़कों पर कई त्यौहार मनाए जाते हैं तो सिर्फ मुस्लिमों की नमाज पर निशाना क्यों?
इस तरह की बातों से नहीं बनेगा नया भारत…
असदुद्दीन ओवैसी ने आएगी कहा कि भारत के लोग आज भी अपने यहां दावत और मांगलिक भोज भी सड़कों पर करते हैं.थानों की जन्माष्टमी और सड़कों पर ईद की नमाज की बातें करने से नया भारत नहीं बनेगा.
