Header Ads

गौ आतंकियों ने की नवरात्रों में मस्जिद के लाउडस्पीकर और मीट की दुकाने बंद कराने की मांग…






गुरुवार से देश भर में नवरात्रों शुरू हो जायेंगे. इसके लिए लोगो ने तैयारिया भी शुरू कर दी है. लेकिन कुछ हिन्दू संगठनो ने नवरात्रों में मीट की दुकाने बंद कराने और मस्जिद से लाउड स्पीकर उतरवाने की मांग की. उन्न्न्होने धमकी देते हुए कहा कि अगर बुधवार शाम तक उनकी मांग पूरी नही हुई तो वो खुद मीट के दुकानें बंद करवाएंगे.

मस्जिद से उतारे जायें लाउड स्पीकर…
आपको बता दें कि गौरक्षक दल ने प्रशासन से मस्जिद के लाउडस्पीकर उतारने की भी मांग की है. उनका कहना है की रमजान के समय कई जगहों पर मंदिर के लाउड स्पीकर उतारे गए. इसलिए नवरात्रों में मस्जिद के लाउडस्पीकर उतरने चाहिए. उस समय प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी.गौरक्षक दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष और विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री वेद नागर ने कहा की उन्होंने मंगलवार को डीएम को पत्र लिखकर मीट और अन्डो की दुकाने बंद कराने और मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की है.

प्रशासन को दी धमकी…
हिन्दू संघटनो का कहना है नवरात्र के दौरान किसी भी जीव की ह्त्या नही होनी चाहिए. इसके अलावा होटल और रेस्त्रौरेंट में नॉन वेज खाना भी नही परोसा जाना चाहिए. इसके लिए प्रशासन को बुधवार तक का समय दिया गया है.इसके बाद हम खुद मीट की दुकाने बंद करा देंगे.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.