Header Ads

गुजरात छोड़कर भागी अल्लाह के रसूल की गुस्ताख़ मलऊन ‘सोनू डांगर’ : देखें वीडियो






हैदराबाद।सुन्नी संयुक्त फोरम के बैनर के तहत मुस्लिम युवाओं ने हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन कर मांग कि इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए गुजरात की महिला प्रजनन सोनू डांजर को सख्त से सख्त सजा दी जाये ।

पुराने शहर के दक्षिण ज़मीन के उप पुलिस आयुक्त कार्यालय में काफी संख्या में लोग एकत्र हुए ताकि मांग की जा सके कि इस्लाम के खिलाफ अपराध करने के लिए डांजर को फांसी दी जानी चाहिए।

यह इंक़लानी बक्त की आवाज है, अगर मुस्लिम इसी तरह एक होकर रहे तो किसी की भी यह मज़ाल नहीं की वह इस्लाम के खिलाफ अपशब्द कह पाए, आज देश के सभी धर्मों के लोगों को इस महिला के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिए, कही ऐसा न हो कि कल के दिन यह लोग अपने आप को भगवान् साबित कर दें, इस तरह के लोग देश की जनता को आपस में बांटकर राजनीती मे आना चाहतें है|

रसूल अल्लाह की शान में गुश्ताख़ी करने वाली सोनू डांजर के खिलाफ गुजरात में भी बड़ा प्रदर्शन किया गया|






हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.