Header Ads

‘हिन्दोस्तान जिंदाबाद’ बोलने वाले मौलाना को संघी मीडिया बता रही दंगाई! देखें- वीडियो






नई दिल्ली- म्यांमार में जारी रोहिंग्या मुसलमानों के नरसंहार के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस जनसंहार के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो सप्ताह से भारत में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन में अब नया मोड़ आया है। पश्चिम बंगालम में बीते 12 सितंबर को मुस्लिम संगठनों ने कोलकाता में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।


इस प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है, वीडियो मुस्लिम समुदाय के शिया मौलाना शब्बीर अली अजाद वारसी का है। इस वीडियो में मौलाना वारसी जनसभा को संबोधित करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि अगर मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं तो क्या वे कमजोर हैं ? तुम अभी मुसलमानों का इतिहास नहीं जानते हो। हम लोग शिया मुस्लिम हैं, तुम करबला का इतिहास नहीं जानते हम 72 भी होते हैं तो भी लाखों को मार सकते हैं।

देखें वीडियो


मौलाना ने आगे कहा कि मैं दिल्ली में बैठी सरकार से कहना चाहता हूं कि रोहिंग्या हमारे भाई हैं। यह मत सोचिये कि रोहिंग्या मुसलमान भारतीय मुसलमानों से अलग हैं। वीडियो में मौलाना कह रहे हैं कि जो खून उनका है वही खून हमारा भी है और जो खुदा उनका है वह खुदा हमारा भी है, दुनिया में मुसलमान कहीं भी हो हम सभी भाई हैं।

वीडियो में मौलाना यह भी कहते हुऐ दिख रहे हैं कि बंगाल से रोहिंग्या मुसलमानों को निकालने की कोशिश मत करो। ये बंगाल है, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरनगर नहीं जो तुम यहां से रोहिंग्या मुसलमानों को भगा दोगे।

हिन्दुस्तान जिंदाबाद

म्यांमार सरकार और रोहिंग्या मुसलमानों को भारत से निकालने की बात कर रही भारत सरकार पर भड़ास निकालकर शिया मौलाना ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाये। गौरतलब है कि इस विरोध प्रदर्शन में 25 से 30 हजार प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया था।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.