Header Ads

अमेरिका में एर्दोगान पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने जम कर हांथ साफ किया- देखें विडियो






तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एरदोगन पर हुई हमले की कोशिश . सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रही जिसमे तुर्की राष्ट्रपति भाषण देते हुए दिखाई दे रहे है भाषण के दौरान एक शख्स उठता है और एरदोगान पर हमले की कोशिश करता लेकिन उसी भीड़ बैठे कुछ एर्दोगान समर्थक ने उस युवक को पकड़ लिया और जैम कर पिटाई करदी .

आपको बतादें ये विडियो अमेरिका में चल रहे एक तुर्किश अमेरिकन प्रोग्राम का है . जैसे ही तुर्की राष्ट्रपति अपनी बात रखने आते है और अपनी बात कर ही रहे थे इतने में युवक उठता और हंगामा कर हमला करने की कोशिश करता लेकिन एर्दोगान समर्थक उस पर झपट पड़ते है उसकी पिटाई कर देते है बाद सुरक्षाकर्मी हमला करने वाले युवक को भीड़ से बचा कर ले जाते है !

देखिये वायरल विडियो में पूरी वारदात



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.