इरफ़ान पठान ने रोहिंग्य मुस्लमानों के लिये किया ट्वीट तो भक्तों ने दी गालियाँ बताया पाकिस्तानी
मगर इस टवीट पर वो भगवा और कट्टरंथी युवको को निशाने पर आ गये जिनको इंसानियत ,रोहिंग्या और कश्मीरी पंडित में सिर्फ हिन्दू और मुस्लिम का फर्क से बात करना आता है. हलाकि कई लोगो ने इरफ़ान के टिप्पड़ी का स्वागत किया मगर इरफ़ान पठान के इस टवीट के बाद उनके कश्मीरी पंडित की समस्या पर ना बोलने का आरोप कट्टरपंथी युवको ने लगाया जिसके बाद इरफ़ान पठान ने ज़वाब देते हुए लिखा…किसी भी इंसान की जान लेना इंसानियत के खिलाफ बात है चाहे उसका कोई कोई नाम हो या बैकग्राउंड.
इरफ़ान पठान के इस ज़वाबी टवीट के बाद भी कट्टरपंथी यूजर नही रुके एक ने वो भाषा इस्तेमाल की जिसे यहाँ लिखा नही जा सकता है हमने उसकी गाली को हटाकर स्क्रीनशॉट लगाया है. एक अन्य यूजर अभय तो अपना गुस्सा उतारने में अभद्र भाषा की सीमा को लांघ दिया।
कुछ बेवकूफों ने पाकिस्तानी बताया
बाबु ना के एक यूजर ने तो इरफ़ान पठान को ज़वाब देते हुए लिखा..जब भी कोई खान बोलता है,लगता है पाक या मुसलमान बोलता है,,वाह,सर आ गए ना जात पर,,आपने कभी कश्मीरी पंडितों के बारे में कुछ नही बोला, पवन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा… इरफान, साफ लिखो ,मुस्सलमान बोद्धों, हिंदूओ को मार रहे हैं
इसके अलावा कई यूजर ने इरफ़ान के टवीट का ज़वाब देते हुए इस्लाम को सीधे तौर पर निशाने पर लिया ,वही कई यूजर ने इरफ़ान की टिप्पड़ी पर सकारत्मक ज़वाबी टवीट किये. आपको बता दें कि पड़ोसी मुल्क म्यांमार मे पिछले एक सप्ताह में रोहांगिया मुसलमानों का जनसंहार हुआ है।
बाबु ना के एक यूजर ने तो इरफ़ान पठान को ज़वाब देते हुए लिखा..जब भी कोई खान बोलता है,लगता है पाक या मुसलमान बोलता है,,वाह,सर आ गए ना जात पर,,आपने कभी कश्मीरी पंडितों के बारे में कुछ नही बोला, पवन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा… इरफान, साफ लिखो ,मुस्सलमान बोद्धों, हिंदूओ को मार रहे हैं
इसके अलावा कई यूजर ने इरफ़ान के टवीट का ज़वाब देते हुए इस्लाम को सीधे तौर पर निशाने पर लिया ,वही कई यूजर ने इरफ़ान की टिप्पड़ी पर सकारत्मक ज़वाबी टवीट किये. आपको बता दें कि पड़ोसी मुल्क म्यांमार मे पिछले एक सप्ताह में रोहांगिया मुसलमानों का जनसंहार हुआ है।
