Header Ads

झारखंड में बकरीद पर क़ुर्बानी को लेकर हुआ विवाद, आक्रोशित लोगों ने घरों में लगाई आग






बकरीद में कुर्बानी को लेकर बेंगाबाद के ताराटांड़ पंचायत के नईटाड गांव में विवाद खड़ा हो गया। आक्रोशित लोगों ने छह घरों में आग लगा दी। कुछ घरों में आग लगाने के लिए घर के बाहर खटिया में आग लगाकर उसे छत पर फेंक दिया गया। पूरा इलाका इस घटना के बाद तनाव में है। घटना की सूचना मिलते हैं सुरक्षा बल इलाके में पहुंचे और आक्रोशित लोगों पर नियंत्रण करने की कोशिश की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी, एसडीओ समेत कई अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस इलाके पर कड़ी नजर रख रही है।

पिछली बार भी रमजान के बाद जब ईद का मौका आया था उस समय भी उत्तर प्रदेश के गाँव में सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए ईदगाह में सूअर का सिर और शराब की बोतल फेंक दी गई थी। इसके अलावा जो राज्य भाजपा शासित है वहां पर इस तरह के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। जिसके कारण हमारे देश की एकता एक साजिश की तहत ज़हर घोला जा रहा है।

इन सब मामलों को देखते हुए हम भारतीय होते हुए हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि, हम इन ज़हर घोलने वाले लोगों को अपनी एकता के जरिये से इनका मुंह काला कर सकते हैं। इन ज़हर घोलने वाली ताकतों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए हम सब भारतीयों को एकजुट होना चाहिए।

यह बात भी गौर करने लायक है कि, आख़िरकार ये सभी मामले भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों देखने को मिलते हैं? इसलिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जिम्मेदारी बनती है कि, वह देश में फ़ैल रही अशांति पर लगाम लगाने की कोशिश करें। हालाँकि, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले तो बहुत बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे, लेकिन अब वह इन मामलों पर कुछ नहीं बोलते हैं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.