ममता बनर्जी को बदनाम करने के लिए विजय दशमी के मौके पर बीजेपी करने जा रही थी ऐसा काम कि हो जाता बवाल !
जिससे साफ़ पता चल जाता है कि दंगों के पीछे बीजेपी और उसको समर्थन करने वाले संगठन शामिल होते हैं. जी हाँ, सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक केजरिए खुलासा हुआ है कि विजय दशमी के दिन पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाई जाती. अगर ऐसा होता तो एक बार फिर से पश्चिम बंगाल जलता और ममता बनर्जी का नाम सामने आता और लोग उन्ही पर दोष मढ़ते. सत्ता के चककर लोग किसी हद तक जा सकते हैं.
बता दें कि शांति भंग करने मामला फेसबुक चैट से सामने आया है. इस चैट में एक बीजेपी नेता ने साफ साफ लिखा है कि ‘राज्य में दंगा कराने के लिए हथियार और बम इकट्ठे कर लिए गए हैं’ इस चैट का खुलासा संतोष कुमार जोकि डिटेल्स कनविनर, बीजेपी ट्रेड सेल, साउथ (24) परगना (वेस्ट) और बीजेपी ऑबजर्वर वेस्ट बंगाल के तौर पर हैं, उनकी चैट से हुआ है. इतना ही नही उसने लिखित रूप से इसमें अपनी सहभागिता की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा है कि विजयदाशमी पर शस्त्र पूजा के बाद सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की वास्तव में योजना थी.



