Header Ads

ममता बनर्जी को बदनाम करने के लिए विजय दशमी के मौके पर बीजेपी करने जा रही थी ऐसा काम कि हो जाता बवाल !






पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऊपर हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगता रहा है और यही नही आरोप तो ये भी लगता है कि मुस्लिम वोटो के लिए वो राज्य में दंगे कराती रहती हैं, लेकिन अब एक ऐसा खुलासा हुआ है

जिससे साफ़ पता चल जाता है कि दंगों के पीछे बीजेपी और उसको समर्थन करने वाले संगठन शामिल होते हैं. जी हाँ, सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक केजरिए खुलासा हुआ है कि विजय दशमी के दिन पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाई जाती. अगर ऐसा होता तो एक बार फिर से पश्चिम बंगाल जलता और ममता बनर्जी का नाम सामने आता और लोग उन्ही पर दोष मढ़ते. सत्ता के चककर लोग किसी हद तक जा सकते हैं.

बता दें कि शांति भंग करने मामला फेसबुक चैट से सामने आया है. इस चैट में एक बीजेपी नेता ने साफ साफ लिखा है कि ‘राज्य में दंगा कराने के लिए हथियार और बम इकट्ठे कर लिए गए हैं’ इस चैट का खुलासा संतोष कुमार जोकि डिटेल्स कनविनर, बीजेपी ट्रेड सेल, साउथ (24) परगना (वेस्ट) और बीजेपी ऑबजर्वर वेस्ट बंगाल के तौर पर हैं, उनकी चैट से हुआ है. इतना ही नही उसने लिखित रूप से इसमें अपनी सहभागिता की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा है कि विजयदाशमी पर शस्त्र पूजा के बाद सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की वास्तव में योजना थी.
\कुमार ने जिन लोगों के नाम बताये हैं वो पार्टी में अच्छी पॉजिशन पर हैं. यह पार्टी में डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी से लेकर महिला मोर्चा के नेताओं तक हैं. इससे पहले भी संतोष कुमार का नाम शांति भंग करने के लिए सामने आ चुका है. इस तरीके के कृत्यों को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में सत्ता से आने की लालच में विरोधी पार्टियाँ कुछ भी करने को तैयार हैं.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.