Header Ads

मस्जिद में मौलाना के कमरे में घुसकर हत्या, आरएसएस के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार






केरल के कसरगोद से पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिंग टीम ने एक मौलाना की हत्या के आरोप में तीन आरएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम अजेश अप्पू, अखिल और नितिन बताया जा रहा है, वहीँ जिस मौलाना की हत्या ही उनका नाम मोहम्मद रियास मौलवी था।

बता दें कि सोमवार करीब 1.30 बजे के आसपास मौलाना रियास की मुहायुद्दीन जामा मस्जिद के कम्पाउंड में बने कमरे में हत्या कर दी गई थी।

इस मामले की जानकारी देते हुए कन्नूर क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवास ने बताया कि अजेश ने देर रात मौलाना के कमरे में घुसकर किसी धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया। 30 साल के मौलाना रियास कर्नाटक के कोडागु के रहने वाले थें और यहाँ कासरगोड के चूरी स्थित इस्साथुल मदरसे में पढ़ाते थें।

फिलहाल हत्या की अभी सही वजह नहीं पता चल पाई है लेकिन पुलिस इसे हेट क्राइम मानकर जांच कर रही है। हमारे देश में कुछ लोग है जो हमारे बीच जो भाईचारा है उसे ख़त्म कर देना चाहते हैं और चंद पैसों के खातिर कुछ नेता लोग हमारे बीच में भेदभाव पैदा करने की कोशिश करते हैं। जिसका परिणाम पूरी जनता को भुगतना पड़ता है।

हम हिन्दुस्तानी नागरिकों को ही अपनी ताकत को समझना होगा, अगर हम सब मिलकर रहेंगे तो नफरत फैलाने के नाम पर राजनीति करने वाले दो कोड़ी के नेताओं की कोई हैसियत नहीं रह जाएगी। हालाँकि, इस मामले का पूरा खुलासा आने पर ही पता चलेगा कि, हत्या किस वजह से की गई और क्यों?




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.