मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले कट्टरपंथियों से मुसलमानों ने पूछें 4 सवाल !…शेयर भी करें
मौजूदा हालात में फैलती नफरत के बीच आजकल मैं हिन्दू युवाओं से सिर्फ यह पूछता हूँ कि
- क्या आपको किसी मुस्लमान ने कोई नुक्सान पहुँचाया है?
- क्या आपका मुस्लमान के साथ कोई कोर्ट केस चल रहा है?
- क्या आपकी जायदाद पर किसी मुस्लमान ने अवैध क़ब्ज़ा कर लिया है?
- क्या कोई मुस्लमान आपका पैसा, या सामान ले कर भागा है?
कुल मिला कर अपनी निजी ज़िंदगी में आप किस किस तरह से मुस्लमान से पीड़ित हैं इसकी एक सूची बनाइये, ताकि आपको पता चल सके की आप की नफरत का आधार हकीकत है या राजनैतिक धारणा।
नेताओं के कहने पर नफरत मत कीजिये, खुद तय कीजिये
नेताओं के कहने पर नफरत मत कीजिये, खुद तय कीजिये
