Header Ads

मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले कट्टरपंथियों से मुसलमानों ने पूछें 4 सवाल !…शेयर भी करें






सोशल मीडिया पर मुसलमानों ने कुछ सवाल पूछना शुरू कर दिया है उनका कहना है जो लोग हमारे खिलाफ ज़हर उगलते है वो इन सवालो का जवाब दें या गौर करें कि क्या सिर्फ राजनीती के लिए हमारे खिलाफ ज़हर उगला जाता है .
मौजूदा हालात में फैलती नफरत के बीच आजकल मैं हिन्दू युवाओं से सिर्फ यह पूछता हूँ कि
  1. क्या आपको किसी मुस्लमान ने कोई नुक्सान पहुँचाया है?
  2. क्या आपका मुस्लमान के साथ कोई कोर्ट केस चल रहा है?
  3. क्या आपकी जायदाद पर किसी मुस्लमान ने अवैध क़ब्ज़ा कर लिया है?
  4. क्या कोई मुस्लमान आपका पैसा, या सामान ले कर भागा है?
कुल मिला कर अपनी निजी ज़िंदगी में आप किस किस तरह से मुस्लमान से पीड़ित हैं इसकी एक सूची बनाइये, ताकि आपको पता चल सके की आप की नफरत का आधार हकीकत है या राजनैतिक धारणा।
नेताओं के कहने पर नफरत मत कीजिये, खुद तय कीजिये




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.