नफरत फ़ैलाने वाले सम्भित पात्रा और RSS के नेता की जमकर हुई धुलाई ….. देखिये विडियो !
आप को जानकार हैरानी होगी की बीएचयू के वीसी ने एक अजीब बयान दिया है जिसमे उन्होंने कैंपस की लड़कियों को ही घटना का ज़िम्मेदार बता दिया उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ये पूरी समस्या बाहरी लोगो ने बने है इस लिए इसने इस तरह का आकार लिया है और आगे कहा की छात्राएं ऐसी चीज़ के लिए खड़ी हुई हैं जो सच लगता है लेकिन है पूरी तरह से झूठ ये काफी बड़ा परिसर है हम सारी छात्राओं को गार्ड नहीं दे सकते !
उन्होंने आगे कहा की फ़ोर्स का इस्तेमाल अपराधियों पर किया गया है छात्राओं के खिलाफ नहीं ! अगर हम सारी लड़कियों की मांग को सुनने लगे तो विश्वविद्यालय को की तरह चला पाएंगे और कहा की जो कर्फ्यू लड़कियों के लिए लगाया गया था वो एक दम सही है इस बात पर एंकर ने कहा की संघ की विचार धारा वाले कई लोगो को कई विश्वविद्यालयों में वीसी बना कर भेजा गया है ….. आगे देखिये विडियो !
