Header Ads

नफरत फ़ैलाने वाले सम्भित पात्रा और RSS के नेता की जमकर हुई धुलाई ….. देखिये विडियो !






बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज के बाद बीजेपी और विपक्षी दलों में राजनीति तेज़ हो गयी है इसी बीच विपक्षी दलों से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता सम्भित पात्रा और आरएसएस नेता ने कहा की विपक्षी दल सरकार पर हमला करने के लिए छात्रो का इस्तेमाल कर रहा है आरएसएस नेता इन्वेश कुमार तो खुल के बीएचयू के वाईस चांसलर के पक्ष में उतर आए और कहा की जो लोग वीसी हटाओ का नारा लगा रहे है वो लोग देश तोड़ना चाहते है !

आप को जानकार हैरानी होगी की बीएचयू के वीसी ने एक अजीब बयान दिया है जिसमे उन्होंने कैंपस की लड़कियों को ही घटना का ज़िम्मेदार बता दिया उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ये पूरी समस्या बाहरी लोगो ने बने है इस लिए इसने इस तरह का आकार लिया है और आगे कहा की छात्राएं ऐसी चीज़ के लिए खड़ी हुई हैं जो सच लगता है लेकिन है पूरी तरह से झूठ ये काफी बड़ा परिसर है हम सारी छात्राओं को गार्ड नहीं दे सकते !

उन्होंने आगे कहा की फ़ोर्स का इस्तेमाल अपराधियों पर किया गया है छात्राओं के खिलाफ नहीं ! अगर हम सारी लड़कियों की मांग को सुनने लगे तो विश्वविद्यालय को की तरह चला पाएंगे और कहा की जो कर्फ्यू लड़कियों के लिए लगाया गया था वो एक दम सही है इस बात पर एंकर ने कहा की संघ की विचार धारा वाले कई लोगो को कई विश्वविद्यालयों में वीसी बना कर भेजा गया है ….. आगे देखिये विडियो !




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.