Header Ads

ओवैसी का मोदी सरकार पर तंज, कहा - म्यांमार में फंसे 200 हिन्दू परिवारों को तो निकाल लाओ






New Delhi. म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ जारी हिंसा का शिकार वहां रहने वाले हिंदुओं को भी होना पड़ा रहा है। बताया जाता है कि म्यांमार में रहने वाले कम से कम 86 हिंदुओं की हिंसा में मौत हो गई है जबकि 200 हिंदू परिवारों को बर्मीज आर्मी और अराकान रोहिंग्या सालवेशन आर्मी के हमलों से जान बचाने के लिए जंगलों में भगा दिया है।

हिंदुओं पर होने वाले इस अत्याचार को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए मुसलमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BJP की केंद्र सरकार पर तंज कसा है। ओवैसी ने ट्वीट कर गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को लिखा कि कृपया कम से कम इन 200 परिवारों को तो भारत ले आएं। उन्होंने इसके बाद सवालिया निशान लगाते हुए लिखा है- दया !

एक खबर के मुताबिक, म्यांमार से बांग्लादेश आते हुए भी कई लोग हिंसा का शिकार हुए थे। वहीं कहा जा रहा है कि पिछले दो हफ्तों में करीब 3 लाख रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश में घुस चुके हैं।

बता दें कि गृह मंत्रालय के मुताबिक, वैध तौर पर 14 हजार से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी भारत में रह रहे हैं। जबकि 40 हजार से ज्यादा ऐसे हैं, जो अवैध रूप से शरण लिए हुए हैं।

बता दें कि भारत सरकार ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार वापस भेजने का फैसला किया है।जबकि वहां से समुदाय के लोगों पर अत्याचार की तस्वीरें सामने आ रही हैं।>



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.