Header Ads

ओवैसे ने मोदी पर साधा निशाना कहा, अगर तसलीमा तुम्हारी बहन बन सकती है तो…






रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नरेन्द्र मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी जब बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन आपकी बहन हो सकती है तो म्यांमार के रिफ्यूजी मुसलमान आपके भाई क्यों नहीं हो सकते हैं?.

तसलीमा रह सकती हैं तो रोहिंग्या मुस्लिम क्यों नहीं?…
ओवैसी ने मोड पर हमला बोले हुए कहा कि जब भारत में तस्लीमा नसरीन रह सकती है तो रोहिंग्या मुसलमान क्यों नहीं रह सकते हैं. तस्लीमा नसरीन बड़े आराम से भारत में मज़े की ज़िन्दगी गुज़ार रही हैं.

और कोमो के लोग भी तो शरण लिए हुए हैं…
आगे ओवैसी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में बांग्लादेश के चकमा निवासी, श्रींलका के तमिल रिफ्यूजी, और तिब्बत में चीन के सताये कई बौद्ध रिफ्यूजी रह रहे हैं तो रोहिंग्या मुसलमानों को भारत शरण क्यों नहीं दे सकता है.वहीँ बीजेपी ने रोहिंग्या मुसलमानो को वापिस भेजने की प्रक्रिया शुरू करदी है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.