ओवैसे ने मोदी पर साधा निशाना कहा, अगर तसलीमा तुम्हारी बहन बन सकती है तो…
तसलीमा रह सकती हैं तो रोहिंग्या मुस्लिम क्यों नहीं?…
ओवैसी ने मोड पर हमला बोले हुए कहा कि जब भारत में तस्लीमा नसरीन रह सकती है तो रोहिंग्या मुसलमान क्यों नहीं रह सकते हैं. तस्लीमा नसरीन बड़े आराम से भारत में मज़े की ज़िन्दगी गुज़ार रही हैं.
और कोमो के लोग भी तो शरण लिए हुए हैं…
आगे ओवैसी ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में बांग्लादेश के चकमा निवासी, श्रींलका के तमिल रिफ्यूजी, और तिब्बत में चीन के सताये कई बौद्ध रिफ्यूजी रह रहे हैं तो रोहिंग्या मुसलमानों को भारत शरण क्यों नहीं दे सकता है.वहीँ बीजेपी ने रोहिंग्या मुसलमानो को वापिस भेजने की प्रक्रिया शुरू करदी है.
