कुर्बानी पर जाहिलाना बयान, मुस्लिम संगठनों ने मांगा मणिपुर के डिप्टी सीएम का इस्तीफा
दरअसल, उप मुख्यमंत्री युमनाम जॉयकुमार के बेटे ने फेसबुक पर ईद उल जुहा के मौके पर कुर्बानी की निंदा करते हुए पोस्ट की थी. ऐसे में दोनों पिता-पुत्र पर कार्रवाई की मांग उठ रही है.
वाइ देबाजीत ने लिखा था- ‘कुर्बानी के नाम पर पशुओं की हत्या करना कुछ और नहीं बल्कि इंसानों की हत्या है.‘ इस पोस्ट को उप मुख्यमंत्री का भी मौन समर्थन रहा.
मणिपुर मुस्लिम वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला पठान ने बताया कि 48 घंटों के भीतर देबाजीत को गिरफ्तार किया जाए.
वहीँ ऑल मणिपुर मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशंस कोआर्डिनेटिंग कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद जलाल ने कहा, ‘जॉयकुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
