Header Ads

राजस्थान में भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों किसान, भक्त मीडिया नहीं दिखा रही है आंदोलन…






राजस्थान के 800 गांवों के किसानों मंगलवार को वसुंधरा सरकार के खिलाफ सीकर में किसान सभा में हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि सीकर जिले में किसान कर्जमाफी के लिए पिछले पांच दिन से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं.अफ़सोस कि बात यह है कि इतना बड़ा आंदोलन होने के बाद भी मीडिया इस आंदोलन को कवर नहीं कर रही है.

किसानो ने किया क्रांति का एलान...
गौरतलब यह है कि मंगलवार को इन सभी किसानों ने वसुंधरा सरकार के खिलाफ क्रांति का आगाज किया.इस रैली में किसानो कि भीड़ देख कर राज्य सरकार के तोते उड़ गए.राजस्थान के सीकर में उमड़ी किसानों की भीड़ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की करीब 10 किमी के दायरे में सिर्फ किसान ही थे...

मीडिया नहीं दे रहा प्रमुखता...
हैरान कर देने वाली बात यह है कि इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजूद मीडिया इस आंदोलन को कोई अहमियत नहीं दे रहा है.इस किसान महासभा की फोटो शेयर करते हुए सीपीआई ने लिखा कि किसानों के आंदोलन में उमड़ी इस भीड़ को मीडिया आपको नहीं दिखाएगा.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.