रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर सामने आये मुसलमान और दे दी धमकी !
उनसे ही कुछ सीखना चाहिए कि लंका से आये विभीषण को भी उन्होंने शरण दी थी. फ़िलहाल इस ज्वलंत मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब दरभंगा बिहार का एक मुस्लिम युवक रोहिंग्या मुसलमानों की सुरक्षा की गारंटी ना दिये जाने को लेकर भारत सरकार को धमकी दे रहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर देश में हिंदू भी नहीं बचेगा.
बता दें कि ये वीडियो तारिक फ़तेह ने ट्विटर पर डाला है. इस वीडियो में मुस्लिम शख्स मुसलमानों के हित की बात करते हुए कहा कि दुनियाभर से आये हुए लोगों के लिए भारत में जगह हैं लेकिन दुनिया के सबसे सताए हुए लोग रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भारत में जगह ही नही है ?
1 मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ मुस्लिम युवक रोहिंग्या मुसलमानों के पक्ष में नारेबाजी करते दिख रहे हैं. इन्हीं में से एक युवक ने मीडिया से बात करते हुए लिखा है कि ‘मैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद को कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपनी चुप्पी तोड़ें और रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे जुल्मों के खिलाफ कुछ कदम उठायें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम यूएन तक इस बात को ले जाएंगे.’
Indian Muslim claims Muslims r a peaceful ppl. They'll wipe out Hindus & India if #Rohingya not helped pic.twitter.com/3jZKv2iKQxvia @ppanks_g
